कार्यालय में झंडा नहीं फहराया तो होगी कार्यवाही

उत्तरकाशी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर बैठक लेते डीएम मयूर दीक्षित ने सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। कहा यदि उक्त दिवस पर किसी विभागीय कार्यालय में ध्वजा रोहण नहीं किया गया तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एनआईसी कक्ष में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस कोविड-19 संक्रमण के चलते सादगीपूर्वक मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम उत्तरकाशी स्थित पुलिस लाइन में प्रातः 10 बजे शुरू होगा। इससे पूर्व जनपद के सभी कार्यालयों में प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने जनपद के जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि गणतंत्र दिवस पर सभी कार्यालयों में प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाय। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के ईओ को जनपद के नगर क्षेतान्तर्गत, सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल आदि उपस्थित थे।