करवाचौथ व्रत को लेकर सजे बाजार

ऋषिकेश। करवाचौथ के लिए ऋषिकेश और डोईवाला के बाजार सज गए हैं। ज्वेलरी और कपड़े की दुकानों में बड़ी संख्या में महिलाएं उमड़ रही हैं। मेहंदी लगवाने के लिये युवतियों और महिलाओं में खासा क्रेज नजर आ रहा है। कारोबार में तेजी आने से कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। पति की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले करवाचौथ व्रत को लेकर बाजार सज गए हैं। महिलाओं ने खरीदारी करनी शुरू कर दी है। ऋषिकेश के साथ ही डोईवाला बाजार में रौनक बढ़ गई है। महिलाओं ने ज्वेलरी और सजने-संवरने के सामान की खरीदारी शुरू कर दी है। महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग को छोड़कर बाजार से ही ज्वेलरी, गारमेंट, कॉस्मेटिक की खरीदारी कर रही हैं। बाजार में करवा चौथ व्रत की पूजा के लिए प्रयोग की जाने वाली वस्तुएं सुहागी, नारियल, करवा की जमकर खरीदारी हो रही है। मेहंदी स्टालों में भी महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही हैं। महिलाओं की अधिकतर भीड़ ब्यूटी पार्लर के अलावा चूड़ी और कॉस्मेटिक की दुकानों पर लगी रही हैं। दुकानदार विशाल गुप्ता ने कहा कि महिलाएं सजने-संवरने का सामान खरीद रही हैं। मिल रोड डोईवाला के आभूषण विक्रेता दमन बाली ने बतायाकि पायल एवं बिछवे डिजाइनर चैन, डिजाइनर अंगूठी महिलाओं की खासी पसंद बने हुए हैं। रेलवे रोड के दुकानदार मोहित गुप्ता ने बताया कि करवा चौथ में इस बार डिजाइनर थाली महिलाओं को लुभा रही है। डिजाइनर थालियों की कीमत 200 से लेकर 700 रुपये तक है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version