कारोबारी के लापता होने में सामने आई ऑनलाइन लेनदेन की बात

रुड़की।  कारोबारी के लापता होने के मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि कारोबारी का ऑनलाइन भी कुछ लेनदेन चल रहा है। कारोबारी के फोन रिकॉर्ड को खंगालने के अलावा परिचितों से पूछताछ जारी है। परिजन और कोतवाली पुलिस भी अपने स्तर से कारोबारी की तलाश में लगे हुए हैं।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी इंद्रजीत (31) साइकिल कारोबारी हैं। बीते रविवार को इंद्रजीत के फोन पर एक कॉल आई थी। इसके बाद दुकान के कर्मचारियों को इंद्रजीत ने बताया था कि वह कुछ देर बाद वापस आ जाएगा। स्कूटी लेकर इंद्रजीत बाजार से निकलते हुए चला गया था लेकिन देर शाम तक भी वापस नहीं लौटा था।
परिजन ढूंढते हुए इंद्रजीत को सोलानी पार्क के पास पहुंचे थे। जहां पार्क के पास लावारिस हालत में इंद्रजीत की स्कूटी परिजनों को खड़ी मिली थी। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कारोबारी के परिजनों के अनुसार इंद्रजीत कुछ कारोबार को लेकर ऑनलाइन भी लेनदेन करता था। अपने स्तर से कारोबारी की तलाश को पुलिस लगी है।


error: Share this page as it is...!!!!