कर्णप्रयाग विधायक ने लिया बारिश से हुए नुकसान का जायजा

चमोली। शनिवार रात्रि को तेज बारिश के चलते नगर में हुए नुकसान का जायजा विधायक अनिल नौटियाल ने लिया। नौटियाल ने इस मौके पर अधिकारियों को पूरे नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी के साथ ही सुरक्षा इंतजाम किए जाने की बात भी कही। विधायक अनिल नौटियाल ने नगर पालिका क्षेत्र के अपर बाजार, आईटीआई, गांधीनगर, शक्तिनगर, राजनगर, सांकरी, सुभाषनगर सहित अन्य प्रभावित इलाकों में भारी नुकसान हुआ था। हालात यह है कि कई लोग रातें जागकर बिता रहे हैं। तो कुछ ने अपने घरों को छोड़कर अन्य रिश्तेदारों के यहां शरण ले रखी है। कई लोगों की कारें भी आपदा की भेंट चढ़ गई। ऐसे में विधायक नौटियाल ने स्थलीय निरीक्षण कर लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही नगर के लिए शासनस्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाने की बात की। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री पंकज डिमरी, जिला सहमीडिया प्रभारी हेमंत सेमवाल, नगर अध्यक्ष नवीन नवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, नगर पालिका के सभासद सुभाष चमोली एवं कैलाश जोशी आदि मौजूद थे।