कर्णप्रयाग में सड़क पर बोल्डर गिरने से10 घंटे तक फंसे रहे वाहन

चमोली(आरएनएस)।  सोमवार को कर्णप्रयाग में अपर बाजार बाईपास मोटर मार्ग पंचपुलिया में पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण करीब 10 घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान पिंडरघाटी और रानीखेत की तरफ से आने वाले कई मालवाहक वाहन बस फंसे रहे। दोपहर बाद लोनिवि ने जेसीबी से सड़क पर गिर बोल्डरों हटाकर यातायात बहाल किया। जेसीबी मशीन देर से पहुंचने पर वाहनों में फंसे लोगों ने नाराजगी जताई। रविवार रात को कर्णप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। बारिश से अलकनंदा और पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया। वहीं पंचपुलिया के पास अपर बाजार बाईपास रोड पर सैकड़ों टनों के चार बड़े बोल्डर पहाड़ी से खिसककर सड़क पर आ गए। गनीमत रही कि रात होने के कारण सड़क पर वाहन नहीं चल रहे थे। बोल्डर गिरने से ग्वालदम, थराली, देवाल, नारायणबगड़ और रानीखेत व गैरसैंण से आने वाले ट्रक और बसें सुबह पांच बजे से दोपहर ढाई बजे तक फंसे रहे।