
नैनीताल(आरएनएस)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नैनीताल की ओर से बुधवार को जिले के दूरस्थ विकासखंड ओखलकांडा में कर्मचारी आंदोलन के प्रथम चरण के तहत गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार से कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों को शीघ्र स्वीकृत किए जाने की मांग की गई। साथ ही सभी कर्मचारियों से आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी एसीपी, गोल्डन कार्ड से जुड़ी विसंगतियों तथा वेतन विसंगति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इससे प्रदेशभर के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 15 जनवरी से प्रदेशभर में आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों में असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गेट मीटिंग का यह कार्यक्रम 31 जनवरी तक जारी रहेगा। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के वरिष्ठ सदस्य हिमेश रावत ने कहा कि शासन स्तर पर कर्मचारियों की जायज मांगों का सुनियोजित ढंग से निस्तारण करने के बजाय उन्हें लगातार लंबित रखा जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ रहा है। बैठक का संचालन कृष्ण कुमार ने किया। इस अवसर पर परिषद के दीप चंद्र जोशी, शाहनवाज आलम, भास्कर बिष्ट, सुनील कुमार, दिनेश जोशी, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार, रवींद्र बोरा, पंकज पांडे आदि रहे।


