कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर अधमरा किया

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल में एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर गुरुवार को सिडकुल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पथरी क्षेत्र के गांव झाबरी निवासी नरेश कुमार पिछले 12 साल से एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत है। आरोप है कि 23 जून को छुट्टी होने के बाद कंपनी से निकलते ही सहकर्मी अवनीश, अनुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर पंच और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोप है कि उसे अधमरा कर आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। होश आने पर पता मोबाइल फोन, नगदी गायब मिली। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।