
पौड़ी। जिलाधिकारी कार्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एहतियात के तौर पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव पाई गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी डा़ एसके बरनवाल ने कार्यालय परिसर को पांच दिसंबर तक के लिए बंद करने के आदेश जारी किए। एडीएम ने बताया कि एहतियात के तौर पर कार्यालय को शनिवार तक बंद करने के आदेश जारी किए गए है। बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया है। सोमवार को कार्यालय विधिवत रूप से खुलेगा। पॉजिटिव आने वाले कर्मचारी के सपंर्क में आए सभी कर्मियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान सभी आवश्यक कार्य घर से ही किए जाएंगे।


