अल्मोड़ा में शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित
अल्मोड़ा। आज दिनांक 26 जुलाई, 2020 कारगिल दिवस की 21वीं वर्षगाँठ शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र में आयोजित किया गया। कारगिल शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक छावनी परिषद में अल्मोड़ा-पिथौरागढ सांसद अजय टम्टा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0मीणा अपर जिलाधिकारी बी० एल० फिरमाल द्वारा कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) पर शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं पुष्पचक्र अर्पित किये गये। इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि कारगिल युद्व में उत्तराखण्ड के जवानों ने भी कारगिल युद्व में अपने प्राणों की आहुति देकर देश का मान बढाया। उन्होने कहा कि भारतीय सेना पूरी तत्परता और सजगता के साथ देश की सीमाओं पर सजग है।
शौर्य दिवस (कारगिल दिवस) के अवसर पर श्रीमती सावित्री देवड़ी पत्नी लांसनायक स्व0 हरीश देवड़ी को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया।