चुनाव के लिए विभागों का दुरुपयोग कर रही है भाजपा: करन माहरा

देहरादून(आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल को इनकम टैक्स नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। माहरा ने कहा कि चुनाव घोषण होते ही आनन-फानन में गणेश गोदियाल को इनकम टैक्स का नोटिस जारी होना कई सवाल खड़ा करता है। साथ ही इससे स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी देश की संवैधानिक संस्थाओं और विभागों का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक आकांक्षा के लिए कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा केवल विपक्षी दल के नेताओं एवं प्रत्याशियों को भयभीत कर चुनाव जीतना चाहती है, जबकि यही एजेंसियां भाजपा नेताओं पर लगे आरोंपों केा लेकर आंखें बंद कर देती हैं। लेकिन जनता हकीकत को जानते हुए गणेश गोदियाल को समर्थन दे रही है।

error: Share this page as it is...!!!!