
मुम्बई। कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं और उनका शो भी ऑफ एयर है। सोमवार को कपिल को मुंबई ऐयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा गया। शायद कपिल की तबियत ठीक नहीं है, लेकिन उन्हें क्या हुआ है इस बात का पता नहीं चल सका है। एयरपोर्ट पर मीडिया के कैमरों को देखकर कपिल अपना आपा खो बैठे, कैमरापर्सनों को खुद से दूर रहने की हिदायद देने के साथ ही कपिल ने गाली भी दी।
वहीं बाद में कपिल का मैनेजर मीडिया के फोटोग्राफर्स को उनकी हालत को देखने और गाली देने वाला वीडियो डिलीट करने की बात कहता हुआ नजर आया। पपराज़ी वीरेंद्र चावला ने कपिल का ये वीडियो शेयर करते हुए एयरपोर्ट पर घटी पूरी घटना का जिक्र भी किया है।
View this post on Instagram
वीरेंद्र चावला ने अपने पोस्ट में लिखा है, जब हम कपिल का फोटो लेने आगे बढ़े तो उनके बॉडीगार्ड ने हमें धक्का मारा। फोटोग्राफर्स ने कहा कि उन्हें कपिल से बात करनी है तो कपिल ने खुद फोटोग्राफर्स को दूर रहने की बात कहते हुए ‘उल्लू का पट्ठा’ कहा। कपिल का ये गुस्से वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब कपिल ने ऐसा व्यवहार किया हो, अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कपिल ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ गली गलौच की थी और मीडिया रिपोर्ट को गाली देने का वीडियो ट्वीट भी वायरल हो चुका है।