कपीरी पट्टी स्थित ग्वाड़ के जंगलों में लगी आग

चमोली(आरएनएस)।  शुक्रवार रात को कपीरी पट्टी स्थित ग्वाड़ गांव के जंगल में आग लगने से सैकड़ों बांज, बुरांश, काफल सहित चौड़ी पत्ती के सैकड़ों पेड़ पौधे जल गए हैं। स्थानीय लोगों ने रातभर कड़ी मेहनत के बाद जंगल की आग पर काबू पाया, लेकिन शनिवार दोपहर को फिर से आग भड़क गई। शाम तक आग डोंठला और कनखुल गांव के जंगल की ओर फैल गई। क्षेत्र के लोगों ने जंगल में आग लगाने वालों पर कानून कार्रवाई की मांग उठाई है। पहाड़ी क्षेत्र में तापमान में वृद्धि होने के साथ ही जंगल जलने शुरू हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दिनों असामाजिक तत्वों ने आदिबदरी तहसील के नौना व पयां गाव के जंगल में आग लगाकर पालतू पशुओं के लिए उगाया गया घास और पेड़ पौधों को जला दिया था। वहीं, शुक्रवार शाम को ग्वाड़ गांव में आग से सैकड़ों पेड़ पौधे जल चुके हैं। आग से चारों तरफ धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को जंगल में आग लगने की सूचना देने के बाद भी कोई मौके पर नहीं आया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए देर रात तक प्रयास किया गया। लोग घास की टहनियों और अन्य संसाधनों से रातभर आग बुझाने में लगे रहे और सुबह 6 बजे तक काबू पाया गया। आग बुझाने में महेंद्र कंडवाल, डॉ. जगदीश कंडवाल, गजेंद्र, राजेंद्र, पूर्व प्रधान संगीता कंडवाल, लक्ष्मी देवी, संगीता, विनीता सहित अंशु, दक्ष, प्रिंसी आदि बच्चों ने भी सहयोग किया। वहीं, शनिवार को दिन में हवाएं चलने से फिर से आग भड़क गई और आसपास के गांवों के जंगलों की तरफ जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!