
नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार की हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई है। वो 46 साल के थे। शुक्रवार 29 अक्टूबर 2021 की सुबह सीने में दर्द के बाद उन्हें बेंगलुरु के विक्रम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुनीत जिम में वर्क आउट करते हुए अचानक गिर गए थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
बेंगलुरु के विक्रम हॉस्पिटल से डॉ रंगनाथ नायक ने ANI से बताया कि एक्टर पुनीत राजकुमार को सीने में दर्द के बाद गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया था।
विक्रम हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पुनीत राजकुमार के फैमिली डॉक्टर द्वारा ECG के जरिए हार्ट अटैक का पता चला था, उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। इमरजेंसी में लाए जाने के दौरान मरीज में कोई प्रतिक्रिया नहीं थी और दिल में गतिविधि नहीं था। कार्डियक लाइफ सपोर्ट के जरिए गतिविधि लाने की कोशिश की गई। तमाम उपायों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ। 2:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस साल टेलीविजन हस्ती और फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का सितंबर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सिद्धार्थ 40 साल के थे। इस साल जून में, एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति, भारतीय फिल्म निर्माता राज कौशल का हार्ट अटैक के बाद कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह 49 साल के थे।