कनिष्ठ सहायक के चयनित अभ्यर्थियों ने मांगी नियुक्ति

देहरादून। कनिष्ठ सहायक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने जल्द नियुक्ति की मांग उठाई है। अभ्यर्थियों ने बताया कि 20 मार्च 2023 को कनिष्ठ सहायक 757 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों यूकेएसएसएससी जाएंगे। आयोग कनिष्ठ सहायक परीक्षा को क्लीन चिट मिलने के 80 दिन बाद भी चयनित अभ्यर्थियों का न तो अभिलेख सत्यापन करा पाया है न ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर रहा है। अभ्यर्थियों की ओर से बताया गया कि 31 जनवरी 2023 को कहा गया था कि मार्च के दूसरे हफ्ते में परीक्षा की टंकण परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन अभी तक आयोग अभिलेख सत्यापन के लिए कोई भी निश्चित तिथि निर्धारित नहीं कर पाया है। इस कारण सभी चयनित अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थी एक सूत्री मांग ‘अभिलेख सत्यापन और नियुक्ति’ को लेकर 20 मार्च को आयोग जाएंगे। आयोग के अध्यक्ष और सचिव के सामने अपनी मांग रखेंगे।


शेयर करें