05/05/2023
कनालीछीना में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। कनालीछीना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक युवक को स्मैक के साथ पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज थानाध्यक्ष जावेद हसन और एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में टीम ने पिपली तिराहे के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रतौली निवासी मोहित बिष्ट के पास से पुलिस को 20.02ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। टीम में हेड कांस्टेबल मनोज देवलाल, कांस्टेबल राकेश राणा, सत्येंद्र सुयाल, गोविन्द रौतेला शामिल रहे।