कमान्डेंट मनोज कार्की राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

almora property
almora property

रुद्रपुर। ग्राम जवाहरनगर निवासी भारतीय सीमा सुरक्षा बल के कमान्डेंट मनोज कार्की को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से अलंकृत किया। यह सम्मान उन्हें महामहिम राष्ट्रपति के प्रतिनिधि एयर मार्शल आर रेडी ने बीते दिनों बैंगलुरू में हुए सम्मान समारोह में दिया। मनोज कार्की वर्तमान में उड़ीसा में कार्यरत हैं। कार्की ने प्रारंभिक शिक्षा कैंपस स्कूल पंतनगर, हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पंतनगर इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की। उन्होंने बीएससी एग्रीकल्चर और एमएससी एग्रीकल्चर की डिग्री पंतनगर विश्वविद्यालय से प्राप्त की। वह 25 वर्षों से अधिक समय से देश को सेवाएं दे रहे हैं।

शेयर करें
Please Share this page as it is