काली नदी में मिला अधेड़ का शव
चम्पावत। एक सप्ताह पूर्व डूबे अधेड़ का शव नेपाल पुलिस ने काली नदी से बरामद किया है। शिनाख्त के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक सप्ताह पूर्व शुक्रवार को चौड़ाकोट, सूखीढ़ाग निवासी 55 वर्षीय शंकर दत्त पाठक पुत्र स्वर्गीय रूप देव पाठक बूम में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। इसी दौरान पैर फिसलने से शंकर गहरे पानी में डूब गया। काफी खोजबीन के बाद भी शंकर का कोई पता नहीं चला। बूम चौकी इंचार्ज एसआई हरीश प्रसाद ने बताया कि नेपाल के चांदनी, दुधारा में नेपाल पुलिस को शव मिला। उन्होंने बताया कि परिजनों ने शव की शिनाख्त शंकर दत्त पाठक के रूप में की। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर चूका नदी में भी एक अज्ञात शव मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया है। गुरुवार को एसएसबी जवानों ने चूका नदी से शव बरामद किया। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने शव पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल पहुंचाया। डॉ. दानिश के अनुसार मृतक की उम्र 55 वर्ष के करीब है।