28/11/2022
2.25 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
चम्पावत। टनकपुर में 2.25 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस ने ये कार्रवाई की है। बूम चौकी प्रभारी सोनू बोहरा ने बताया कि चेकिंग के दौरान लाल इमली पड़ाव निवासी 30 वर्षीय समीन पुत्र मोहमद सलीम के पास से 2.25 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस टीम में लाल सिंह बोहरा, रमेश कांडपाल रहे।