काली नदी में गिरी जीप, चालक की मौत

पिथौरागढ़। टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में एला मंदिर के समीप एक जीप काली नदी में जा गिरी। जिससे उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य यात्री घायल हो गया। उसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
रविवार को जीप यूटिलिटी संख्या यूके 05सीएम 2102 दर से धारचूला आ रही थी। एलागाड़ में मंदिर के समीप बदहाल सड़क में अनियंत्रित होकर जीप दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में चालक दर निवासी मदन सिंह (46) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गलाती निवासी प्रेम सिंह महर(35) घायल हो गया। एसएसबी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद कोतवाल कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और 112 टीम मौके पर पहुंची। इधर, तहसीलदार अबरार अहमद और राजस्व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार भी घटनास्थल में गए। पुलिस और एसएसबी के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल प्रेम सिंह को बाहर निकाला और सीएचसी धारचूला पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन में निरीक्षक मोहन चंद जोशी, 112 के निरीक्षक अर्जुन राणा, फायर ब्रिगेड के एएससाई कृष्ण गुंज्याल, कांस्टेबल आन सिंह, महेश चंद, महेंद्र कुमार और एसएसबी के जवान शामिल रहे।


Exit mobile version