कालाढूंगी में टेंपो ट्रैवलर पलटा, 9 पर्यटक घायल, तीन गंभीर

हल्द्वानी(आरएनएस)। परिवार के साथ नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे पर्यटकों की गाड़ी कालाढूंगी से 5 किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में 9 पर्यटक घायल हो गए, तीन लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। गाड़ी में चालक, परिचालक समेत 19 लोग सवार थे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से आपातसेवा 108 से घायलों को अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया है। करोलबाग नई दिल्ली के पर्यटक परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए हुए थे। सभी पर्यटक दो दिन से पंगूठ स्थित एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे। रविवार को नैनीताल से वापसी के दौरान दोपहर करीब ढाई बजे पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर वाहन कालाढूंगी से 5 किलोमीटर पहले सड़क पर पलट गई। इस पर पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 43 वर्षीय अनुज गुप्ता, उनकी पत्नी 35 वर्षीय श्वेता और पुत्री प्रशा गुप्ता, 42 वर्षीय आकाश जिंदल, उनकी पत्नी 40 वर्षीय मिनाक्षी जिंदल और पुत्र समदा जिंदल, 48 वर्षीय श्वाति पत्नी सचिन अग्रवाल, 30 वर्षीय सूर्यांश जैन पुत्र आलोक जैन, 28 वर्षीय राहुल सिंघल, उनकी पत्नी 28 वर्षीय शिखा सिंघल और पुत्र ऋषभ सिंघल, 30 वर्षीय पायल अग्रवाल घायल हो गए। तीन लोग मामूली चोटिल हुए हैं। एसओ कालाढूंगी भगवान महर ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कालाढूंगी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। गाड़ी को दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर दिल्ली निवासी चालक पुनीत चला रहा था। एसओ ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। घायलों हो हल्द्वानी के सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। अस्पताल में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने घायलों से उनका हाल जाना।


Exit mobile version