एबीवीपी की छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग पूरी : काजल थापा
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रांत का प्रतिनिधिमंडल प्रांत मंत्री काजल थापा के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत से प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर उनके आवास पर मिला। थापा ने बताया विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाया, जिसके कारण छात्रों को नेतृत्व का अवसर न मिलने से विद्यार्थियों की प्रमुख समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है, जो कि गंभीर विषय है। शिक्षा मंत्री से छात्र संघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग रखी गई। उन्होंने दावा किया कि उच्च शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाते हुए मांग को माना। छात्रसंघ चुनाव इसी सत्र में करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत, प्रदेश सह मंत्री अमित मिश्रा, प्रांत संयोजक राष्ट्रीय कला मंच सागर तोमर, विभाग संयोजक, अनीता रांगड, जिला संयोजक चंदन नेगी, जिला सह संयोजक किरन कठायत, विभाग सह छात्रा प्रमुख मनोरमा रावत उपस्थित रहे ।