हाथी ने घर की दीवार तोड़ गाड़ी क्षतिग्रस्त की
ऋषिकेश(आरएनएस)। वन क्षेत्रों से सटे आबादी क्षेत्रों में वन्य जीवों का आतंक थम नहीं रहा है। आए दिन वन्य जीवों द्वारा ग्रामीणों की फसलों व घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शनिवार तड़के करीब तीन बजे माजरीग्रांट क्षेत्र में एक हाथी घुस आया। हाथी ने एक घर में घुसकर बाउंड्री वॉल तोड़ दी। जिसके बाद हाथी ने घर में खड़ी गाड़ी को भी घसीटकर नुकसान पहुंचाया। स्थानीय निवासी संदीप पाल ने बताया कि हाथी उनके खेत से होता हुआ घर में घुसा। खेत में उगे गेहूं को भी हाथी ने नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद वह घर में घुसा और घर में खड़ी उनकी कार को घसीटकर साइड किया और फिर गार्डन से होता हुआ बाउंड्री वॉल को तोड़ सड़क की तरफ चला गया। उन्होंने बताया कि हाथी ने पिछले साल भी उनके घर की बाउंड्री वॉल और गेट तोड़ दिया था। मगर वन विभाग ने अभी तक उसका भी मुआवजा नही दिया है और न वन विभाग की ओर से यहां गश्त की जा रही है। बड़कोट रेंजर धीरज रावत ने कहा कि हाथी ने एक घर की दीवार तोड़ी है। मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंच गए थे। मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है और गश्त भी बढ़ा दी जाएगी।