
नैनीताल। कैंची धाम में बढ़ते श्रद्धालुओं के दबाव और अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों की यातायात सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार और विभाग स्तर पर तेज़ी से कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कैंची बाईपास के द्वितीय चरण के लिए भेजा गया 981.34 लाख रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है।
पूर्व में सेनिटोरियम से दुनिखाल तक मार्ग का निर्माण पूरा किया जा चुका है। अब दुनिखाल से पाडली मार्ग तक पहाड़ कटिंग का कार्य भी समाप्त हो चुका है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर सुरक्षा दीवार निर्माण और डामरीकरण के लिए 981.34 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे अनुमोदन प्राप्त हो गया है।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पी. सी. उप्रेती ने बताया कि द्वितीय चरण के कार्य के लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। आठ दिसंबर को टेंडर खोले जाएंगे, जिसके बाद कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

