अल्मोड़ा के विकास के लिए कर रहा हूँ निरंतर प्रयास: कैलाश शर्मा

अल्मोड़ा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने सोमवार को एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। कहना है कि वह बार-बार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर हर समस्या का समाधान करने की कोशिश में लगे हैं। वार्ता में उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। बताया कि उनके निवेदन पर मुख्यमंत्री ने रानीधारा सड़क में नाली और इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने को 2.10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। पौधार- बेतालेश्वर-स्यालीधार मोटर मार्ग के लिए 2.52 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो चुके हैं। एनटीडी के पास पुराने लकड़ी टाल वाले स्थान पर पार्किंग बनाने के लिए डीपीआर बनाने के आदेश जारी हो चुके हैं। एमईएस से जीआईसी तक सड़क बनाने की भी योजना है। नगर के लिए लंबे समय से प्रस्तावित सरयू शेराघाट पंपिंग योजना के लिए राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने पेयजल सचिव को योजना की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस योजना के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। शर्मा ने कहा कि अल्मोड़ा नगर व उसके आसपास के क्षेत्र में लगभग 16 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जा रही है, परंतु अभी भी कुछ क्षेत्रों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि सरयू शेराघाट पंपिंग योजना के बन जाने से अल्मोड़ा नगर व उसके आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो जाएगा तथा वर्षों तक पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओ के समाधान के लिए अग्रसर है। यहाँ पत्रकार वार्ता में शर्मा के साथ जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर अध्यक्ष अमित साह, राजेंद्र बिष्ट, जगत तिवारी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version