कैदी वाहन का पीछा कर रहे तीन युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। हल्द्वानी से पेशी पर आ रहे कैदी वाहन का पीछा कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने संदिग्ध मानकर पकड़ लिया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरहैनी चैकी इंचार्ज प्रकाश सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को हल्द्वानी जेल से कैदी वाहन में 20 कैदियों को रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर के पुलिसकर्मी अभिरक्षा में बाजपुर कोर्ट पेशी के लिये ला रहे थे। कैदियों में पिपलिया फायरिंग कांड के आरोपी पंडित अविनाश शर्मा भी शामिल थे। कोतवाली पुलिस को रिजर्व पुलिस लाइन के गारद कमांडर अरुण कुमार से सूचना मिली कि हल्द्वानी से ही काले रंग की थार गाड़ी कैदी वाहन का लगातार पीछा कर रही है। सूचना पर बरहैनी पुलिस चौकी अलर्ट हो गई। वहीं कैदी वाहन में सवार गारद कमांडर ने बरहैनी चौकी में कैदी वाहन को रुकवा दिया। जहां पुलिस ने पीछे से आ रही थार को रोक कर उसमें सवार तीन युवकों से पूछताछ की। तीनों युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हरजोत नड्डा पुत्र राम शरण सिंह निवासी वार्ड नं. 9 मजरा बक्श, जितेंद्र पुत्र स्व. राज किशन निवासी मुण्डिया पिस्तौर और पवन कुमार सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम पैना थाना बरहज जिला देवरिया (उप्र) हाल निवासी केशोवाला बाजपुर बताया। पुलिस ने शांति भंग की आशंका में तीनों का धारा 151 में चालान किया है। साथ ही वाहन को सीज कर दिया। आरोपियों को पकड़ने वालों में कांस्टेबल सुरेश सिंह व मनोज करायत थे।


Exit mobile version