12/01/2024
हाथी के हमले में मृत ग्रामीण का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया नागरिक अस्पताल
रुद्रपुर(आरएनएस)। हाथी के हमले में मृत ग्रामीण का शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रियांशु जोशी और नोगवा छेत्र वन दरोगा खीमानंद आर्य ने शव का पंचनामा भर शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया । शव को आरक्षित वन छेत्र के 150 मीटर अंदर पश्चिमी किलपुरा दिरतीय प्लाट संख्या 3 से बरामद किया गया।रेंज अधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया की ग्रामीणों को आरक्षित वन छेत्र में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी दी गई है। पूर्व में भी जंगल से लगे ग्रामों के प्रधानों को पत्र जारी कर आग्रह किया जाता रहा है बावजूद इसके लोग जंगल में प्रवेश कर रहे है जिससे मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं हो रही है। उन्होंने बताया की मृतक के परिजनों को आवश्यक कार्यवाही के बाद वन्य जीव अधिनियम के तहत मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।