
बहुत से लोग इस बात को नहीं मानते, कि नए कपड़ों को पहनने से पहले धोना क्यों ज़रूरी है। नए कपड़ों को पहनने से पहले धोना चाहिए क्योंकि विक्रेता के पास आने से पहले यह कपड़ा कई प्रक्रियाओं से होकर गुजऱता है, उसके बाद यह कई जगहों पर जाता है, और इसकी पैकिंग में भी कई लोगों के हाथ लगते हैं। यहाँ कुछ और भी विशिष्ट कारण बताये गए हैं……
1. आपको पता भी नहीं होगा है कि दुकान में कितने लोगों ने इस कपडे को पहनकर देखा होगा। बहुत से लोग, पसीने से तर बतर, गंदे लोग। कभी कभी ऐसे लोगों ने भी इसे पहनकर देखा होगा जिन्हें त्वचा से संबंधित कोई समस्या जैसे जूं आदि की समस्या हो।
2. नए कपड़ों को रंग करने के लिए जिन रंगों का उपयोग किया जाता है वे अज़ो टेक्सटाइल रंग होते हैं। अज़ो डाई त्वचा में खुजली पैदा करने के लिए जाने जाते हैं जिसके कारण त्वचा संबंधी रोग औए स्किन एलर्जी होती हैं। जब आप कपड़ा धोते हैं तो अतिरिक्त रंग निकल जाता है।
3. दुकान में कई लोग कपड़ों को पहनकर देखते हैं, जिसके कारण इनमें सिलवटें पडऩे का खतरा रहता है। इसे रोकने के लिए अधिकाँश कपड़ों को बहुत अधिक स्टार्च करके रखा जाता है। जी हाँ, हम घर पर भी कपड़ों को स्टार्च करते हैं परंतु स्टार्च की मात्रा उतनी नहीं होती जितनी कि निर्माता उपयोग में लाते हैं।