Site icon RNS INDIA NEWS

कंचना तिवारी, देवेन्द्र गिरी बने कोरोना वारियर ऑफ द डे

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक जो लॉक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ-साथ मानवता का भी धर्म निभाते हुए तथा ऐसे नागरिक जो लगातार जरूरतमंदो की सहायता के साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्यो में भी सहयोग एवं सहायता कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रतिदिन कोरोना वारियर्स आफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में फायरमैन 519 देवेन्द्र गिरी द्वारा लाॅकडाउन के दौरान थाना दन्या व शिखर तिराहे पर आम जन को संक्रमण से बचने हेतु जागरूक करने/कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने हेतु नगरपालिका के सहयोग से लगातार अल्मोड़ा शहर को सैनेटाईज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। कंचना तिवारी पत्नी जुगल किशोर निवासी- तल्ला जोशी खोला अल्मोड़ा (आकाशवाणी/दूरदर्शन) द्वारा लाॅकडाउन अवधि में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के माध्यम से पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभप्रद खबरों को प्रसारित किया गया तथा पुलिस के मानवीय कार्यो को जन-जन तक पहुॅचाया गया जिससे प्रसारित खबरों के माध्यम से जरूरतमन्द लोग अल्मोड़ा पुलिस के विभिन्न पहलों से लाभान्वित हो सके, आपका कार्य सराहनीय है। दोनों कोरोना योद्वाओं को आज दिनांक 28/07/2020 के कोरोना वारियर ऑफ द डे से सम्मानित किया जाता है।


Exit mobile version