कबाड़ी के गोदाम में काम करती मिली नवजात संग लापता महिला
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र से दूधमुंहे बच्चे को लेकर लापता हुई महिला गांव सलेमपुर में एक कबाड़ी के गोदाम में काम करते हुए सकुशल बरामद कर ली गई। शुरूआती जांच में ससुराल पक्ष की प्रताडना से परेशान होकर घर से जाने का निकला। कनखल पुलिस ने महिला और बच्चे को मायके पक्ष के सुपुर्द कर दिया।
पंद्रह दिन पहले कनखल के गांव किशनपुर से एक महिला अपने दो माह के बेटे के साथ लापता हो गई थी। सास की शिकायत पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी थी। पता न लगने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। महिला आखिरी बार गांव सलेमपुर रानीपुर में मिली। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर बेटी और नाती की हत्या कर देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी मामला साझा किया। इसके बाद एक फोन पुलिस के पास पहुंचा। जिसमें मां बेटे के एक कबाड़ी के गोदाम में होने की जानकारी मिली। चौकी प्रभारी जगजीतपुर देवेंद्र तोमर की अगुवाई में पुलिस टीम ने मां बेटे को बरामद कर लिया। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि ससुराल पक्ष पर महिला के उत्पीड़न का आरोप है। महिला और बच्चे को मायके पक्ष के सुपुर्द कर दिया गया है।