दो घंटे पहले होलिका में लगा दी आग

हरिद्वार(आरएनएस)। फेरुपुर और गढ़ में होलिका दहन से पहले ही किसी शरारती तत्व ने होलिका को आग लगा दी। सूचना पर पुलिस ने मामला शांत कराया। फेरुपुर में होलिका दहन से दो घंटे पहले ही किसी शरारती तत्व ने होलिका को आग लगा दी। पुलिस ने वक्त पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और दूसरी होलिका तैयार कराई। इसके अलावा गढ़ में भी होलिका में पहले ही आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दूसरी होलिका बना कर तैयार की। इसके अलावा अतिसवेदनशील गांव में माहौल शांतिपूर्वक रहा।  नसीरपुर कलां, अलावलपुर, धनपुरा में भी होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। तीनों गांव में पुलिस ने वीडियो कैमरों से रिकार्डिंग के साथ ड्रोन कैमरा भी उड़ाया।


Exit mobile version