कबड्डी में घायल युवक की मौत

विकासनगर। कबड्डी मैच खेलने के दौरान घायल हुए युवक की मौत हो गई। युवक का देहरादून स्थित एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। जिसऊ घराना निवासी रवि शर्मा (22) पुत्र धन सिंह शर्मा गत 12 जनवरी को माघ त्यौहार के लिए गांव आए थे। रवि शर्मा अपने साथियों के साथ गांव के समीप कबड्डी खेल रहे थे। खेल के दौरान युवक के सिर पर चोट लगी। रवि ने इसको मामूली चोट समझकर नजरअंदाज कर दिया। चोट लगने के दो दिन बाद हाथ पैर सुन होने लगे। परिजनों द्वारा उपचार के लिए रवि को राजधानी के श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान रवि की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। युवक ने 27 जनवरी को दम तोड़ दिया। बताया गया है कि आगामी 17 फरवरी को रवि के बड़े भाई की शादी थी। इस खबर से जिसऊ गांव में खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। रवि शर्मा नें हाल ही में पॉलीटेक्निक किया था।