सचिवालय में तैनात सिंचाई अनुभाग का समीक्षा अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार

देहरादून। राज्य सरकार की सबसे बड़ी संस्था सचिवालय में तैनात समीक्षा अफसर को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है सचिवालय में कामकाज पर रिश्वत लेने वर्तमान भ्रष्टाचार की तमाम चर्चाएं पहले से चलती रही हैं लेकिन आचार संहिता अवधि में हुई गिरफ्तारी कई बड़े सवाल भी खड़े कर रही है। सिंचाई विभाग में तैनात समीक्षा अधिकारी कमलेश थपलियाल को 75000₹ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि 2008 में विजिलेंस रिटायर्ड एक अभियंता से लंबित देयकों के एवज में 100000₹ रिश्वत मांगी जा रही थी जिस पर बातचीत करते हुए 75000₹ में सौदा तय हुआ और शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने देर शाम कमलेश थपलियाल को 75000₹ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है इस गिरफ्तारी के बाद से सचिवालय व सचिवालय के तमाम विभागों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version