धू-धू कर जल उठे कांवड़ियों के 16 दोपहिया वाहन

हरिद्वार। दो जगहों पर अचानक आग लगने से कांवड़ियों के 16 दोपहिया वाहन जल गए। आग लगने की वजह वाहन का गर्म होना बताया जा रहा है। अग्निशमन वाहन के पहुंचने तक कांवड़ियों के वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। गनीमत रही कि किसी भी दोपहिया वाहन पर कोई कांवड़िया सवार नहीं था।
पहली घटना ओमपुल के पास हुई। यहां खड़ी एक बाइक ने अचानक आग पकड़ ली। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। जब तक आग बुझाने की कोशिश की जाती तब तक विकराल लपटों ने पास में ही खड़ी तीन अन्य मोटरसाइकिलों को भी चपेट में ले लिया। कांवड़िए इधर-उधर हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंच गई। पुलिस ने कांवड़ियों को तितर-बितर किया। जब तक दमकल वाहन पहुंचा तब तक वाहन जल चुके थे। वहीं दूसरी तरफ रोड़ीबेलवाला में भी खड़ी की गई एक बाइक से लगी आग ने एक-एक कर 11 दोपहिया वाहन को चपेट में ले लिया। अग्निकांड में आठ बाइक, एक स्कूटर और एक मोपेट जल गया। सूचना मिलने पर सीसीआर भवन के पास मौजूद दमकल वाहन पहुंचा, लेकिन तब तक सभी दोपहिया वाहन पूरी तरह से जल चुके थे। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह वाहन का गर्म होनेा सामने आ रहा है। वाहन किन कांवड़ियों के थे, इस संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। अभी तक कोई सामने नहीं आया है। दोनों ही स्थानों पर कुल 16 दोपहिया वाहन जले हैं।


Exit mobile version