पुलिस ने मुख्य बाजार में दिखाई सख्ती, हटाई भीड़

रुडकी। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद अपनी बंद दुकानों के सामने बैठे दुकानदारों पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को भी सख्ती बरती। इस दौरान जहां कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने मेन बाजार में लाठियां फटकारी और बेवजह इकट्ठा हुए लोगों को नसीहत करके घर भेजा। उधर, बंद दुकान के भीतर ग्राहकों को सामान बेचने की शिकायत पर कस्बा चौकी प्रभारी अशोक कश्यप बसेड़ी मोड़ की दुकान पर पहुंचे। दुकान पर बाहर से ताले लगे हुए थे। पुलिस ने दुकान पर काम करने वाले लडक़े से ताले खुलवाकर देखे तो दुकान का मालिक शेरअली भीतर मौजूद मिला, पर ग्राहक अंदर नहीं थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि दुकान मालिक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version