कांवड़ यात्रा के दौरान तीस से अधिक दोपहिया वाहन चोरी

हरिद्वार(आरएनएस)।  कांवड़ यात्रा के दौरान अलग अलग क्षेत्रों से करीब तीस दोपहिया वाहन चोरी हो गए। शिकायत मिलने पर शहर कोतवाली कोतवाली की पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में दीपक कुमार निवासी ग्राम घुन्ना बेहट रोड सहारनपुर यूपी ने बताया कि एक अगस्त को उसने अपनी मोटरसाइकिल हरकी पैड़ी के पास खड़ी की थी, जहां से चोरी कर ली गई। हरियाणा निवासी आरती संधु की मोटरसाइकिल रोड़ीबेलवाला मैदान से दो अगस्त को चोरी कर ली गई। उधर, देवेंद्र निवासी वाधवा राम कॉलोनी पानीपत ने एक अगस्त की सुबह रोड़ीबेलवाला पार्किंग में बाइक पार्क की थी, जहां से चोरी की गई।

error: Share this page as it is...!!!!