कांवड़ मेले को लेकर हुई उत्तराखण्ड एवं यूपी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की बार्डर मीटिंग आयोजित

हरिद्वार। कांवड़ मेले को लेकर उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। थाना श्यामपुर क्षेत्र में हुई बार्डर पुलिस मीटींग में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कांवड़ मेला स्थगित किए जाने के बाद कांवडिय़ों के आगमन को प्रतिबंधित किए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में उत्तराखण्ड पुलिस की और से क्षेत्राधिकारी श्यामपुर, थाना अध्यक्ष, लालढांग व चण्डीघाट चौकी इंचार्ज, यूपी पुलिस की और सीओ नजीबाबाद, थाना अध्यक्ष मंडावली, एसडीएम नजीबाबाद, नायबके लिए थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत बॉर्डर पुलिस मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में बैठक क्षेत्राधिकारी श्यामपुर थानाध्यक्ष श्यामपुर चौकी इंचार्ज चंडीगढ़ चौकी इंचार्ज लालढांग, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद, थानाध्यक्ष मंडावली, एसडीएम नजीबाबाद, नायब तहसीलदार हरिद्वार एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कांवड़ मेले को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि उत्तराखंड में कांवड़ मेला प्रतिबंधित किया गया है। इसका भरपूर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि कोई भी कावडिय़ा उत्तराखंड में न आ सके तथा इसके अतिरिक्त अपराध की दृष्टि से भी इस मीटिंग में वार्ता हुई किसी भी प्रकार के अपराध से संबंधित घटना में जनपदों में समन्वय करते हुए एक दूसरे की मदद की जा सके।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version