19/09/2024
गैंगस्टर ऐक्ट में तीन आरोपी दबोचे
हरिद्वार(आरएनएस)। स्मैक तस्करी से जुड़े गैंगस्टर ऐक्ट के तीन आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियेां को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी अभिषेक पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम चांदपुर स्याहू थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सुभाषनगर, उसके परिवार की महिला रईस पुत्र सईद निवासी लादपुर लक्सर को स्मैक की तस्करी के आरोप में पहले गिरफ्तार किय गयाथा। बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में भी कार्रवाई की गई थी। बताया कि फरार चल रहे आरोपियों को गैंगस्टर ऐक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।