ज्वालापुर में अधिवक्ता और ऑटो चालक में विवाद
हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ऑटो चालक और कार सवार अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने चालक की तरफ से जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और अधिवक्ता की शिकायत पर मारपीट, गाली-गलौज, धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, सतीश कुमार निवासी ग्राम बहादरपुर जट ने शिकायत देकर बताया कि ऑटो लेकर ज्वालापुर जा रहा था। तभी पीछे से एक कार सवार बार-बार हार्न बजा रहा था। सराय में पहुंचते ही कार ऑटो के आगे लगा दी। आरोप है कि कार से बाहर निकले अतुल, शुभम और एक अज्ञात व्यक्ति निवासीगण बहादरपुर जट ने गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्द कहे और मारपीट की। आरोप लगाया कि गाड़ी की खिड़की में उसकी गर्दन फंसाकर घसीटकर ले गए। शोर मचाने पर उसे फेंक दिया। वहीं, अधिवक्ता अतुल कुमार शर्मा निवासी बहादुरपुर जट ने तहरीर देकर बताया कि वह अपनी कार से रोशनाबाद कोर्ट में जा रहा था। ग्राम सराय में पहुंचते ही आगे चल रहे आटो ने अचानक ब्रेक मारकर कार के सामने रोक दिया। जिससे गाड़ी टकराने से बाल-बाल बची। ऑटो चालक से पूछा तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। ऑटो में बंधे रस्से को लहराते हुए उस पर हमला कर दिया। अमित चौधरी व शुभम ने बीच-बचाव कराया। जैसे ही कार लेकर चला तो फिर चालक ने कार के आगे आगे खड़ा हो गया और ईंट से हमला कर दिया। आरोप है कि हत्या कर देने की धमकी दी।