जुर्माने के बावजूद भी चालान की संख्या में नहीं आ रही कोई कमी

देहरादून। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। मौत और संक्रमण दर भयभीत कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की ‘समझदार’ जनता बेखौफ सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रही है। पुलिस पिछले डेढ़ माह से सख्ती से कार्रवाई कर सुरक्षा नियमों का पालन कराने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत से अब तक प्रदेश में करीब ढाई लाख व्यक्तियों के चालान किए गए हैं। जिनसे पुलिस करीब सवा चार करोड़ रुपये जुर्माना भी वसूल चुकी है। इसके बावजूद चालान की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को प्रदेश में पहले कोविड कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन लागू किया गया। लेकिन, लोग कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन से बाज नहीं आए। पुलिस की सख्ती भी सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराने में नाकाफी साबित हो रही है। बीते 24 मार्च से 12 मई तक की कार्रवाई के आंकड़े तो यही बयां करते हैं।


Exit mobile version