Site icon RNS INDIA NEWS

निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर: यशपाल आर्य

देहरादून(आरएनएस)। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार की ओर से उपभोक्ताओं के घरों बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर पहले से लगे मीटर क्यों हटाए जा रहे हैं, उसमें क्या त्रुटि है और स्मार्ट मीटर में क्या खूबी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के दबाव में निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना चाहती है। मीडिया को जारी बयान में आर्य ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से स्मार्ट मीटर के विरोध की खबरें आ रही हैं। जिन राज्यो में जहां स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहां उपभोक्ताओं की शिकायत का अंबार है। स्मार्ट मीटर में खपत से ज्यादा बिजली बिल आ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार का दबाव है कि टोटेक्स योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगाने ही होंगे, अन्यथा केंद्र सरकार राज्य को बिजली क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए फंड नहीं देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना चाहती है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस निर्णय को तुरंत वापस ले। कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर इसका पुरजोर विरोध करेगी।


Exit mobile version