31/05/2024
जंगल में आग लगा रहे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
उत्तरकाशी(आरएनएस)। गुरूवार देर शाम को एक व्यक्ति रंगे हाथ राड़ी टॉप क्षेत्र के जंगलों में आग लगाते हुए पकड़ा गया। जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने मामला प्रकाश में आते ही वन विभाग और पुलिस को वाहन समेत व्यक्ति को पकड़कर उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभाग को वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ फौरन सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।गुरूवार देर शाम को एक कार सवार व्यक्ति राड़ी टॉप के जंगल में आग लगाता हुआ दिखा। एनएचआईडीसीएल के जीएम और सिलक्यारा सुरंग निर्माण के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने वाहन में सवार व्यक्ति को आग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना नियंत्रण कक्ष को दी। वाहन का नंबर और फोटो भी शेयर किया था। इस बीच आगजनी करने वाला व्यक्ति अपना वाहन लेकर भाग गया।