स्कूटी व ट्रक की भिडंत में एक युवक की मौत

उत्तरकाशी। जोशियाड़ा लम्बगांव मोटर मार्ग पर गुरुवार दोपहर को एक स्कूटी व ट्रक की आपस में भिडंत हो गई। जिसमें स्कूटी पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को जिला मुख्याल के समीप स्थित लम्बगांव जोशियाड़ा मोटर मार्ग पर दो युवक स्कूटी में सवार होकर ज्ञानसू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान झूलापुल के पास वह आगे चल रहे ट्रक को ओवर करते वक्त ट्रक से टकारा गए और सड़क पर रपट गए। इस दुर्घटना में स्कूटी पर पीछे बैठा अनुज गुसांई पुत्र भरत सिंह गुंसाई उम्र 23 वर्ष ,निवासी ग्राम डांग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहा बिरेश नौटियाल उम्र 35 वर्ष निवासी अनुसंधान कालोनी जोशियाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मृतक का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले को लेकर तहरीर मिलने पर ही मुकदमा दर्ज कर जांच की जायेगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version