इंजीनियरिंग छात्राओं को प्रशिक्षित करेगा यूयूएसडीए

देहरादून(आरएनएस)।    राज्य के नगरीय क्षेत्रों में पेयजल और सीवरेज कार्यों की विशेषज्ञ एजेंसी यूयूएसडीए के अधिकारी, अभियन्ता एवं विशेषज्ञ उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय स्थित महिला तकनीकी संस्थान की इंजीनियरिंग की छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे। जिसमें पेयजल वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सर्वेक्षण, डाटा एनालिसिस, प्रपोजल तैयार करना, परियोजना प्लानिंग, डिजाईनिंग, फॉर्म्यूलेशन, सोर्स एनालिसिस, ट्रीटमेंट, ट्रान्समिसन, डिस्ट्रीब्यूसन, वाटर क्वालिटी टेस्टिंग, तकनीकी समीक्षा, अभिलेखों का सत्यापन और स्वीकृति आदि विभिन्न जानकारियां उन्हें दी जाएगी। साथ ही निर्माण सामग्री एवं निर्मित इनाफ्रास्ट्रक्चर की क्वालिटी टेस्टिंग के साथ ही स्काडा तकनीकी में ऑटोमेशन की भूमिका के बारे में बताया जायेगा।
अभियंता छात्राओं को परफॉरमेन्स असेसमेंट के साथ साथ परियोजनाओं के रखरखाव के तकनीकी पक्षों की व्यवहारिक जानकारी दी जायेगाी। वहीं सीवरेज परियोजना के अन्तर्गत बिंदाल नदी के किनारे स्थित निर्माणाधीन 11 लाख लीटर प्रतिदिन शोधन क्षमता के टू टीयर के सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट में ट्रीटमेंट प्रोसेस जानने के अलावा सीवरेज नेटवर्क के लिए आवश्यक डैप्थ और लेवलिंग के सम्बन्ध में भी अनुभव प्राप्त करेंगे।यूयूएसडीए के अपर कार्यक्रम निदेशक विनय मिश्रा ने ये जानकारी दी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version