जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डुमेट बाड़वाला के जंगल में पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फंदे पर मिलने से क्षेत्र में कई तरह की आशंकायें लोग व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। शनिवार सुबह को डुमेट बाड़वाला के जंगल में लोगों ने एक पेड़ पर शव लटका देखा। जिस पर ग्रामीणों ने तत्काल डाकपत्थर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डाकपत्थर पुलिस ने शव को पेड़ से निकालकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान मृतक की शिनाख्त विरपा थापा 22वर्ष पुत्र राजेंद्र थापा निवासी डुमेट बाड़वाला के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों से पुलिस को पता चला कि युवक तीन दिन से घर से लापता था। जिसकी परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। डाकपत्थर चौकी इंचार्ज कुंदनराम का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। परिजनों के बयान दर्ज करने और जांच पड़ताल के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।