23/05/2024
जून का रजिस्ट्रेशन मई का बताकर यात्रा पर भेजा, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। महाराष्ट्र के यात्रियों को चारधाम यात्रा का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर 96 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। बैरागी कैंप में रजिस्ट्रेशन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला पकड़ा था। आरोप है कि 21 जून से 26 जून की जगह छेड़छाड़ कर 21 मई से 26 मई का रजिस्ट्रेशन दिया गया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि महाराष्ट्र के लाथूर जिला निवासी पुष्कर थिटे ने बुधवार को शिकायत कर बताया कि इंस्टाग्राम पर 18 अप्रैल को चारधाम यात्रा के लिए एक्सप्लोर राहे टूर एंड ट्रेवल कंपनी से संपर्क किया। मोबाइल नंबर पर सपंर्क साधने पर ट्रेवल एजेंसी के सुमित से बात हुई। उसने यात्रा पैकेज में दो गाडि़यां, ठहरने के लिए होटल और यात्रा रजिस्ट्रेशन की कीमत 1.32 लाख बताई।