खटीमा पहुंचे जुबिन नौटियाल ने की भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील, अपने गानों से किया युवाओं को झूमने पर मजबूर
रुद्रपुर। बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल शुक्रवार को खटीमा पहुंचे। उन्होंने खटीमा विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चुनाव-प्रचार किया। मंच से अपने सुपरहिट गाने सुनाकर युवाओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उनके गाने सुनाने के दौरान खटीमा के युवा रामलीला मैदान पर झूम उठे। शुक्रवार को बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल हेलीकॉप्टर से दोपहर बाद खटीमा पहुंचे। नगर में पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। युवाओं के बीच से निकल कर वह रामलीला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे। मंच पर उनके माइक संभालते ही युवाओं में जोश भर गया। यहां सेरी सिंगर के बैंड ग्रुप द्वारा गीत-संगीत का आयोजन किया गया था। मंच से उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने पेश किए। जुबिन ने अपना पहला गीत तेरी मेरी गल्ला होगी मशहूर करे न कभी तू नजरों से दूर, काटू कैसे रांता ओ सांवरे सुनाया तो रामलीला मैदान पर मौजूद युवा झूम उठे। जुबिन ने मोहम्मद रफी के कई पुराने गानों को भी अपनी आवाज दी। युवाओं ने भी जुबिन के साथ अपने सुर मिलाए। गाने सुनाने के बाद जुबिन ने कहा कि खटीमा के लोग बहुत सुरीले हैं। इसके बाद उन्होंने सभी लोगों से खटीमा से भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए वोट मांगे। लोगों से 14 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की। कार्यक्रम में सतीश भट्ट, अशोक जोशी, सुमित बहादुर पाल आदि युवा शामिल थे।