जुआ खेलते सात लोग गिरफ्तार
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ताश की गड्डी समेत 80 हजार की रकम भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि लालपानी जंगल श्यामपुर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात लोगों को जुआ खेलते मौके से धर लिया। कोतवाल महेश जोशी ने उनकी पहचान सुल्तान पुत्र गंगा निवासी मंशा देवी, गुमानीवाला, राकेश भंडारी पुत्र गजेंद्र भंडारी निवासी बापूग्राम, अभिषेक पुत्र सुभाष निवासी पुरानी जाटव बस्ती, हरिद्वारी लाल पुत्र बेचन निवासी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश, सोनू पुत्र करण निवासी नई जाटव बस्ती, प्रशांत कुमार पुत्र सुरेशपाल निवासी भरत विहार, संदीप पुत्र मनोहर सिंह निवासी बापूग्राम ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया की आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।