शक्तिफार्म में ट्रक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।  शक्तिफार्म के टैगोरनगर में ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्र के लोग पहुंच गए। उन्होंने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। शनिवार को दोपहर में रवींद्रनाथ वार्ड निवासी 20 वर्षीय सागर मंडल पुत्र स्व. सुभाष मंडल बाइक से अपनी बुआ के घर रुदपुर जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर सामने से आए ओवरस्पीड ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। राहगीरों ने उसे अपने निजी वाहन से उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसके पिता की दो साल पहले ही बीमारी के कारण मौत हुई थी। सागर अपनी दादी के साथ अपने चाचा के घर पर रहता था। वह एक वेल्डिंग की दुकान में काम करता था। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रक से टकरा कर सागर जमीन पर गिर गया था। इसके बाद चालक ने भागने के प्रयास में उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

हादसे से लोगों में नाराजगी
हादसे की सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंड, रामचंद राय समेत तमाम लोग अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। पुलिस व प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन ओवरलोड व आवेरस्पीड वाहन जानलेवा साबित हो रहे हैं। रमेश चंद्र राय ने कहा कि लगातार नो एंट्री आदेश का पालन करने की मांग की जाती रहती है। इसके बाबजूद नो एंट्री समय में भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version