जुआ खेल रहे नौ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)।  सेलाकुई पुलिस ने भाऊवाला क्षेत्र में दबिश देकर नौ लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से डेढ़ लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है। सेलाकुई थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली कि भाऊवाला क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। टीम का गठन कर शनिवार रात बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान नौ लोग जुआ खेलते मिले। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से एक लाख पचास हजार दो सौ रुपये नगद और दो ताश की गड्डियां बरामद हुई हैं। आरोपियों की पहचान विजय सिंह नेगी पुत्र पान सिंह ग्राम बेलोवाला, मनीष पंवार पुत्र अमीर सिंह निवासी ग्राम कैंचीवाला, जसवीर पुत्र स्व. गुरमुख सिंह निवासी ग्राम खैरी अटकफार्म, महेंद्र सिंह पुत्र स्व. लखपत सिंह निवासी भगवानपुर, सुनील सिंधवाल पुत्र स्व. सुन्दर सिंह निवासी ग्राम भाऊवाला, प्रमोद कुमार पुत्र सूरत सिंह निवासी ग्राम तेलपुर, हिमांशु चौहान पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम तेलपुरा, संदीप कुमार पुत्र कबूल सिंह निवासी हरिपुर और प्रदीप पुत्र जगदीश निवासी ग्राम राजावला थाना सेलाकुई के रूप में हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!