जोशीमठ पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक राजेन्द्र भंडारी का स्वागत

लोकसभा और विस सभा में बैलेट पेपर से हो चुनाव: भंडारी

चमोली। विधायक बनने के बाद जोशीमठ पहुंचे राजेन्द्र भंडारी का नगर के मुख्य बाजार में लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। राइंका तिराहे से टैक्सी स्टैंड तक जुलूस निकालकर भंडारी ने एक बार फिर जता दिया कि भीड़ एकत्रित करने में वे आज भी अव्वल हैं। टैक्सी स्टैंड में जनसभा को संबोधित करते हुए भंडारी ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़झाला है। इस लिए आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को बैलेट पेपर से करवाए जाने चाहिए, तभी लोकतंत्र जिन्दा रहा सकता है। भंडारी ने कहा कि भले ही वे जीत गए, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हारना साबित करता है कि ईवीएम में बहुत कुछ गड़बड़ है। कहा कि वे अब विपक्ष के विधायक हैं, इसलिए पांच वर्षों तक जनता के लिए संघर्ष करने से वे पीछे नहीं हटेंगे। कहा कि बदरीनाथ विधानसभा में मेडिकल कालेज, औली स्कीइंग केन्द्र का विकास, चनाब का विकास, चारधाम यात्रा में तेजी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अवसर बढ़ाना, पलायन रोकना उनकी प्राथमिकताओं में है। कहा कि जिला योजना से पैसे डीपीसी के माध्यम से पहुंचना, डीएवीपी मद में बढ़ोतरी, एससी एवं एसटी के छात्रों को बेहतर शिक्षा, हॉस्टल सुविधा आदि उनकी प्राथमिताएं रहेंगी। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, प्रमुख हरीश परमार, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस देवेश्वरी शाह, डीपीसी सदस्य प्रदीप भट्ट, जिपंस सूरज सैलानी, रोहित परमार, वैभव सकलानी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version